चार दिनों से तौल बंद जिम्मेदार मौन, किसानों ने काटा हंगामा

चार दिनों से तौल बंद जिम्मेदार मौन, किसानों ने काटा हंगामा      


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड सम्पूर्णानगर खीरी क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र इब्राहिमपुर के बाहर किसानों ने हंगामा काटा है बताते हैं कि 4 दिनों से यह क्रय केंद्र बंद है। मिल अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी इसका निस्तारण नहीं हो रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण गन्ना क्रय केंद्र पर चार दिनों से तौल स्थगित है जिसके कारण काफी जाम लगा हुआ है और वहां पर हजारों कुंतल गन्ना  सूख रहा है मौके पर न तो कांटा बाबू नहीं मिल रहे है और ना ही गन्ना लोडिंग करने वाले मजदूर। जिसके कारण किसानों में काफी रोष देखने को मिला है और जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर हंगामा काटा है। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष यही हाल होता है हम लोगों के साथ और हम लोग भूखे प्यासे दिन भर खड़े रहते हैं लेकिन गन्ने की तौल नहीं की जाती है और कुछ दलालों द्वारा गुलाबी गुलाबी नोटों के चक्कर में रातों-रात गन्ने की तौल की जाती है। कहा कि हम लोग बहुत परेशान हैं और हमारी समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है। किसानों ने इसकी शिकायत मिल अधिकारियों से भी की है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस दौरान संजय यादव, लालू गुप्ता, अनिल, ओमप्रकाश, अर्जुन राजभर, रमेश, राजकुमार, संतलाल, जोगी यादव, दिनेश, हरिद्वार, अरविंद, अंगद, उपेंद्र, अभिषेक, पुरुषोत्तम, रामपाल, समसुद्दीन, सर्वेश मौर्य, सोनू गुप्ता, आदि किसान मौजूद रहे।

Comments