सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा 156 छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्टफोन व टेबलेट
Dev nandan srivastavs
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के युवाओं को आधुनिक दौर से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत कमला डिग्री कॉलेज में 156 छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा ने शिरकत की तो इस दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार, विद्यालय प्रबंधक कलावती और कॉलेज प्रेसिडेंट बाल गोविंद शर्मा सहित डॉ. अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
इस दौरान कमला डिग्री कॉलेज के प्रेसिडेंट बाल गोविंद शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की गई है। वह बेहद सराहनीय है। सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा 43 छात्र छात्राओं को टेबलेट दिए गए हैं वहीं 113 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं। कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना को समारोह पूर्वक मनाया गया है। जिन छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला है उन सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। आने वाले समय में तमाम अन्य छात्र-छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिलने वाला है। सरकार की यह योजना छात्र-छात्राओं के लिए बेहद लाभप्रद रहने वाली है।
Comments
Post a Comment