लखनऊ पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम में बच्चों व उनके अभिभावकों ने लिया हिस्सा

लखनऊ पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम में बच्चों व उनके अभिभावकों ने लिया हिस्सा

देवनंदन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। लखनऊ पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां बच्चों  एवं उनकी माताओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं अपनी प्रतिभाओं की सुंदर प्रस्तुतियां दी। सूर्यांश तोलानी की मदर गौरी तोलानी विनर एवं भौमिक सिंह की मदर अमिता सिंह विनर रहीं। वर्णिका टंडन की मदर कोकिला टंडन ने आयोजित गेम में अपना सफल प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया। उपस्थित माताओं ने अपने विचार व्यक्त किए एवं अपनी मातृत्व प्रधान युक्त सुंदर भावनाओं को व्यक्त किया।


प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए एवं माताओं  का अभिवादन करते हुए उनके संस्कार पूर्ण सेवा भावनाओं की कोटि-कोटि मुक्त कंठ प्रशंसा से की। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षिकाओं प्रज्ञा, निधि, सुकृति व रशिका सहित इंचार्ज कीर्ति धमेजा को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Comments