अब कब तक रहेगा शहर गंदा, क्यों धरने पर बैठ गए नगरपालिका के समस्त कर्मचारी
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। नगर पालिका लखीमपुर में गुरुवार को नगर पालिका के समस्त कर्मचारी व सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांग थी कि लिपिक से मारपीट करने वाले सभासद को तत्काल जेल भेजा जाए। आरोप है कि बृहस्पतिवार को एक सभासद द्वारा नगरपालिका लिपिक की पिटाई की गई थी। जिससे सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं। मामले को निपटाने स्वयं नगर पालिका चेयरमैन निरुपमा मोनी बाजपेई नगरपालिका पहुंची।
नगर पालिका परिषद लखीमपुर प्रांगण में गुरुवार की सुबह पालिका के सभी कर्मचारी व सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। इनकी मांग थी कि उस सभासद पर तत्काल मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जाए जिसने कार्यालय लिपिक को ईओ के कमरे में मारा है।
दरअसल पूरा मामला यह था कि बृहस्पतिवार को किसी फाइल को लेकर बहादुर नगर के सभासद सौरव सोनी व कार्यालय लिपिक वीरेंद्र भारती की कहासुनी ईओ नगर पालिका के चेंबर में शुरू हो गई। जिसके बाद सभासद सौरभ सोनी ने वीरेंद्र भारती की पिटाई कर दी, हालांकि उस वक्त बीच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया गया, परंतु शुक्रवार को सुबह होते ही इस मामले ने दोबारा तूल पकड़ लिया। घटना से नाराज नगरपालिका के सभी कर्मचारी व सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। जब इसकी सूचना नगर पालिका चेयरमैन निरुपमा मोनी बाजपेई को हुई तो वे नगरपालिका पहुंची जहां उन्होंने कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद कर्मचारियों ने काम पर लौटने का भरोसा दिया है।
इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन निरुपमा मोनी बाजपेई ने बताया कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है इस मामले में पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है अगर मामले में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती है तो मामले में वह हस्तक्षेप करेंगी।
वहीं सदर कोतवाल अजय मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment