हरदोई - एमएलसी के प्रतिनिधि की गाड़ी से बैटरी चोरी, नाटकीय वारदात कैमरे में कैद
फैज़ी खान
हरदोई- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दरअसल इस चोर ने बड़े आराम से घर के बाहर खड़ी एक मारुति कार का बोनेट उठाकर मात्र दो मिनट में कार में लगी बैटरी खोल कर फरार हो गया। चोरी करने आए चोर ने कार से बैटरी चोरी करने में होशियारी तो जरूर बरती लेकिन चोरी करने में होशियारी तब धरी रह गयी जब उसकी सारी करतूत घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के बाद पुलिस इस बैटरी चुराने वाले चोर का पता लगाने में जुटी हुई है।
संडीला कोतवाली इलाके में सुम्बाबाग की द्विवेदी मार्केट में 15 फ़रवरी की रात ढाई बजे बाद इसमें एक आदमी मफलर लपेटे आपको नजर आ रहा है।थोड़ी देर इधर-उधर रेकी करने के बाद वह एक गेट में झांक कर देखता है और जब उसे पूरी तरह इत्मीनान हो जाता है कि कोई उसकी हरकत को देखने वाला नहीं है। उसके बाद वह गली में खड़ी मारुति कार का बोनट बड़ी आराम से उठाता है और उसके बाद उस में लगी हुई बैटरी खोलकर एक झोले में भर कर फरार हो जाता है। दो मिनट में मारुति कार का बोनट उठाकर बैटरी खोल कर फरार होने की चोर की यह पूरी करतूत उसकी लाख होशियारी के बाद भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कार सपा एमएलसी के प्रतिनिधि गजेंद्र बहादुर सिंह की है जो संडीला के सुम्बाबाग के द्विवेदी मार्केट में रहते है। अब पुलिस शिकायत और सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के बाद इस बैटरी चोर का पता लगाने में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment