भाई से शिकायत करना पड़ा भारी, पत्नी व बच्ची की हुई हत्या

भाई से शिकायत करना पड़ा भारी, पत्नी व बच्ची की हुई हत्या


आरोपी ने हत्या का गुनाह किया कुबूल 

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। थाना फरधान इलाके में मां-बेटी को कत्ल करने वाले हत्यारे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या का गुनाह कुबूल कर लिया है। 
  बताते चलें कि 10 फरवरी को थाना फरधान क्षेत्र के गांव बरखेरवा निवासी सरोज मिश्र ने अपनी पत्नी उर्मिला मिश्रा (30) और अपनी चार वर्षीय बेटी पूर्णिमा की तलवार से घायल करने के बाद दोनों को गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतका के भाई राजन अवस्थी निवासी तिहार थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर ने अपने बहनोई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर मामले की तफ्तीश करते हुए भेज दिया। थाना कोतवाली सदर स्थित क्रासिंग के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ बरामद किया है। हत्यारोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और उसके मध्य आपसी सम्बन्ध अच्छे नहीं थे। घर की लड़ाई के बारे में वह अपने भाई को बताया करती थी, जो बातें उसे नागवार गुजरी। इसी चलते आवेश में आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

पहले तलवार से काटा फिर गोली मार दी

पत्नी व बेटी की हत्या में पकड़े गए युवक ने जो खुलासा किया है वह बेहद चौकाने वाला है। इस हत्या के पीछे का बड़ा कारण जो सामने आया है उसने अपने पीछे कई सवाल छोड़े हैं।
इसे आरोपी का सनकी पन कहे या अचानक आया क्रोध जो उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी से उसका झगड़ा होता था। जिसके बारे में वह अपने पति की शिकायत अपने भाई से करती थी। जिसे लेकर आरोपी नाराज रहता था। हत्या के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था जिसके बाद आक्रोश में आए आरोपी पति ने न सिर्फ अपनी पत्नी की हत्या कर दी बल्कि अपनी 6 वर्षीय बच्ची को भी पहले तलवार से काटा और बाद में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

Comments