बादाम पर डोनाल्ड ट्रंप, अनोखा उपहार देगा यह कलाकार
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर युवा कलाकार अमन सिंह गुलाटी ने 1 इंच के बदाम के ऊपर राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया की सबसे अनोखी व छोटी तस्वीर बनाई है। रविवार की दोपहर अमर ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह यह तस्वीर स्वयं डोनाल्ड ट्रंप को देना चाहेंगे। भारत में उनके स्वागत पर यह मेरी ओर से उनको तोहफा है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अमन सिंह गुलाटी ने राष्ट्रपति ट्रंप की है तस्वीर 1 इंच के बादाम ऊपर बनाई है। अमन ने बताया कि जैसे कि उन्हें पता चला कि जब विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं तो उनके लिए तोहफा बनाने का उन्होंने निर्णय लिया और अपनी अलमेंड टेक्निक के जरिए राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीर को 1 इंच के बदाम के ऊपर बनाया। साथ ही अमन ने बताया कि वह इस तस्वीर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेंट करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने यूएस एंबेसी और व्हाइट हाउस को लेटर भी लिखा है। वह आने वाले समय में इस तस्वीर को राष्ट्रपति ट्रंप को भेंट करेंगे।
भारत की कई हस्तियों की तस्वीर बना चुके हैं अमन
अमन का यह अनोखा अंदाज भारत सहित दुनिया के कई देशों को काफी भाया है अमन भारत की कई हस्तियों की तस्वीर बादाम पर बना चुके हैं, जिनमें पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के साथ ही दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित व स्वर्गीय सुषमा स्वराज भी शामिल है। अमन की इस चित्रकारी पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी उनसे मिलकर उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।देखते हैं कि अगर अमन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना यह उपहार देने का मौका मिल गया तो अमेरिकी राष्ट्रपति को यह कितना भाता है। कुल मिलाकर अमन को काफी उम्मीदें हैं कि वाइट हाउस और यूएस एंबेसी से उन्हें खुशखबरी मिलेगी।
Comments
Post a Comment