इनोवा कार 25 फीट गहरी खाई में पलटी, सवार दम्पति समेत चार घायल
फैज़ी खान
हरदोई- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क के छोटे से टुकड़े के खराब होने के कारण सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर पलट गई।इनोवा कार में 4 लोग सवार थे, ग्रामीणों ने जब खाई में पलटी हुई कार को देखा तो मौके पर पहुंचकर इनोवा कार का शीशा तोड़कर कार में सवार सभी घायलों को बाहर निकाला, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।इनोवा में सवार सभी लोग बरेली से लखनऊ की तरफ जा रहे थे।
हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर बेहटा गोकुल थाने के सैदपुर के पास गहरी खाई में उल्टी पड़ी हुई इनोवा कार से ग्रामीण कुछ लोगों को निकालकर ऊपर ला रहे हैं दरअसल लखनऊ से बरेली जा रही इनोवा कार सड़क के एक छोटे से टुकड़े के खराब होने की वजह से सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। इनोवा कार में बरेली के प्रेम नगर के रहने वाले दुर्गेश सक्सेना उनकी पत्नी पूनम सक्सेना एक बच्चा और ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने जब इनोवा कार को खाई में पलटा हुआ देखा तो मौके पर पहुंचकर कार का शीशा तोड़कर उसमें सवार सभी 4 लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
Comments
Post a Comment