हमीरपुर- कालिका मां का डेढ़ किलो का छत्र चोरी, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

हमीरपुर- कालिका मां का डेढ़ किलो का छत्र चोरी, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद


फैज़ी खान
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंदिर के अंदर से एक चोर ने कालिका मां का ड्यूल किलो का छत्र चोरी कर लिया, हालांकि शातिर चोर की यह पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी चोर की तलाश में जुटी हुई है।


घटना मुस्करा थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित कालिका माँ के मंदिर की है, जहां चोर ने देवी का ढेड़ किलो चांदी का छत्र चोरी कर लिया है, और यह  पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें चोर को करीब से देखा जा सकता है, सुबह जब लोग मंदिर दर्शन के लिये पहुंचे तो भक्तों की नज़र छत्र पर पड़ी जो यहाँ से गायब था। जिसके बाद यहाँ लोग इकठ्ठा होने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं फुटेज के आधार पर आरोपी चोर की तलाश में जुट गई है।


हमीरपुर जिले  में एक मर्तबा फिर से क्राइम का ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया है। यहाँ हत्या लूट और बलात्कार की घटनायें तो बढ़ी ही है, साथ ही चोरी की घटनायें भी होनी शुरू हो गई हैं, हद तो अब हो गयी कि चोर अब मंदिरों में भी चोरी करने से गुरेज़ नहीं कर रहे हैं

Comments