तेज रफ्तार बनी वजह, दो की मौत एक घायल
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। तेज रफ्तार एक कार शुक्रवार को मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैगलगंज लखीमपुर मार्ग पर पेड़ से टकरा गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि कार सवार शादी समारोह में शामिल होने फर्रुखाबाद से लखीमपुर आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
थाना मितौली क्षेत्र के लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग लालनपुर तिरहा के पास मैगलगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्वीफ्ट डिजायर यूपी 76 एसी 2145 अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमे एक महिला शामिल है, जबकि ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पीआरवी 112 ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भर कर जिलामुख्यालय भेज दिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मितौली अनिल सैनी ने बताया कि मृतक आनपूर्णा देवी (58), उत्कर्ष (18) तथा हादसे में घायल ड्राइवर अभिषेक दीक्षित फरूखाबाद जिले के बताए जा रहे हैं यह यह तीनों फर्रुखाबाद से लखीमपुर एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे।
Comments
Post a Comment