आगरा में डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा करेंगे लंगूरी बंदर
केडीएस न्यूज डेस्क
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर पूरा देश उत्साहित है। ऐसे में उनके स्वागत समारोह के लिए जबर्दस्त तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही एनएसजी कमांडो भी तैनात किए जा रहे हैं। इन्हीं के साथ अंगूरी बंदरों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है।
आगरा के दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ आने वाले हैं। उनकी इस यात्रा से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इन दिनों आगरा बंदरों से खासा परेशान है। ऐसे में यह उत्पाती बंदर कोई बखेड़ा न खड़ा कर दें, इसे देखते हुए अंगूरी बंदरों को तैनात किया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जहां पर लंगूरी बंदर होता है वहां पर सामान्य बंदर नहीं आते। आगरा का हर एक बाशिंदा इन बंदरों के आतंक से परेशान हैं ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति का बंदरों से आमना सामना न ही हो तो अच्छा है।
पांच हजार पुलिसकर्मियों के साथ दो हजार अमेरिकी जवान भी..
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने उनकी सुरक्षा में करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात करने की योजना बनाई है, ताज नगरी 22 फरवरी को पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो जाएगी। हर गली, मोहल्ले सड़क पर हथियारबंद जवानों का पहरा रहेगा। इसी के साथ 10 कंपनी पैरामिलिट्री, पांच कंपनी पीएसी के साथ 250 एनएसजी के जवान ट्रंप की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
अमेरिकी सुरक्षा घेरे में रहेंगे ट्रंप
भारत सरकार द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार ट्रंप की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहती है, यही कारण है की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके परिवार के चारों ओर दो हजार अमेरिकी जवान सुरक्षा में रहेंगे।
खबरों को जनहित में फॉरवर्ड करें
हमें हमारे फेसबुक पेज देव श्रीवास्तव खबर पर फॉलो करें साथ ही केडीएस न्यूज़ के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर भी आप हमें फॉलो कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment