प्रभारी मंत्री पहुंचे बाल महिला अस्पताल ओयल, जाने कब शुरू होगा अस्पताल

प्रभारी मंत्री पहुंचे बाल महिला अस्पताल ओयल, जाने कब शुरू होगा अस्पताल 



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कस्बा ओयल में बने 200 बेड बाल एवं महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने किया। ओयल में निर्माणाधीन 200 बेड बाल एवं महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने करीब 5ः30 पर ओयल पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता से कार्य प्रगति की जानकारी ली। वहीं निर्माण में देरी को लेकर नाराजगी भी दिखाई व कहा कि आप के कागज पर इसे 31 मार्च तक तैयार करने को था, जबकि अभी इसमें काफी कमी है। मार्च तक इसे कैसे तैयार करोगे, जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि जल्द ही तैयार हो जायेगा। प्रभारी मंत्री ने 30 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया। जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया व बन रहे ब्लाकों को भी देखा। निरीक्षण के बाद उनका काफिला बरेली के लिए रवाना हो गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक पूनम सिंह, खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी, सदर विधयक योगेश वर्मा, निघासन विधायक शशांक पटेल, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल, सीओ सिटी विजय आनंद, उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमू सिंह, भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष विवेक दीक्षित, सीडीओ, जेई एमआर वेग समेत स्थानिक अभियंता अनूप शुक्ला मौजूद रहे।

Comments