इस जबरदस्त लड़ाई मे जीत गए पुलिस और पत्रकार
पलियाकलां-खीरी। शहर में प्रशासन-पत्रकार मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में तहसील, पुलिस, ब्लाक व पत्रकारों की चार टीमों ने हिस्सा लिया। पहले दिन दो पालियों में चारों टीमों के बीच मैच खेला गया। शुभारम्भ मैच तहसील व पुलिस प्रशासन के बीच हुआ जिसमें कांटे की टक्कर के बाद पुलिस टीम ने तहसील टीम को एक रन से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरी पाली में ब्लाक व पत्रकारों के बीच मैच खेला गया जिसमें पत्रकारों की टीम विजयी रही। ब्लाक की टीम से बीडीओ डा. विनय कुमार मिश्रा ने कप्तानी सम्भालते हुए शानदार पारी खेली।
तहसील की टीम ने टॉस जीतकर स्पेलिंग का फैसला
रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत प्रशासन व पत्रकारों के बीच मैचों का आगाज किया गया। टूर्नामेंट में पुलिस, ब्लाक, तहसील व पत्रकारों की टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच पुलिस व तहसील की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस टीम के कप्तान सीओ राकेश नायक व तहसील टीम के कप्तान तहसीलदार आशीष सिंह के बीच हुये ट्रास में तहसील की टीम ने ट्रास जीतते हुये पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुये पुलिस की टीम के खिलाड़ी संजय, प्रिंस व अन्य ने धुंआधार बैटिंग करते हुये 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 112 रन का लक्ष्य तहसील की टीम को दिया। जिसका पीछा करते हुये तहसील की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में 110 ही बना पाई। मैच की विनर पुलिस टीम रही और उसने फाइनल में अपना स्थान बनाया। वहीं दूसरा मैच मीडिया पलिया व खण्ड विकास पलिया के बीच खेला गया। मीडिया पलिया टीम के कप्तान विवेक पांडेय व ब्लाक टीम के कप्तान डा. विनय कुमार मिश्रा के बीच हुये ट्रास में ब्लाक टीम ने ट्रास जीतकर पहले फील्डि़ग करने का फैसला किया। मीडिया पलिया टीम के खिलाड़ियों में अंकित ने धुआंधर बैटिंग करते हुये 83 रन बनाये वहीं राजीव ने 23 रन बनाये। इसके अतिरिक्त अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छी बैटिंग का प्रदर्शन किया। इस तरह मीडिया पलिया की टीम ने 132 रन का लक्ष्य ब्लाक पलिया की टीम को दिया। जिसका पीछा करते हुये ब्लाक की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 92 रन ही बना पाई। मीडिया टीम की जबरदस्त फील्डिंग व बालिंग के आगे ब्लाक की टीम ने सभी खिलाड़ी धराशायी हो गये। मीडिया टीम ने फाइनल में जगह बना ली। सोमवार को फाइनल में पुलिस व पत्रकारों की टीम भिड़ेगी।
Comments
Post a Comment