मनमानी फीस वसूली पर रॉयल प्रोडक्ट डिग्री कॉलेज के छात्र हुए आक्रोशित
कलेक्ट्रेट पहुंचकर सदर विधायक व एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन
देव श्रीवास्तवलखीमपुर-खीरी। शहर के रायल प्रूडेंस डिग्री कालेज में छात्रों के शोषण का सिलसिला जारी है। इसको लेकर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सदर विधायक व सदर एसडीएम को एक ज्ञापन शनिवार की दोपहर दिया। इस दौरान छात्र नेताओं से पुलिस द्वारा अभद्रता करने पर छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट गेट के सामने सड़क पर बैठ गए।
जिसके बाद सूचना पाकर सदर विधायक योगेश वर्मा और सदर एसडीएम डॉ अरुण सिंह मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि आपका कालेज आप लोगों से निर्धारित फीस के अलावा कोई शुल्क नहीं लेगा। इस दौरान छात्रों ने विधायक योगेश वर्मा को बताया कि रायल प्रूडेंस डिग्री कालेज में आये दिन बीएड प्रशिक्षुओं से रोज नये-नये मद में पैसे वसूले जाते हैं। कूड़ेदान, वृक्षारोपण, साइकिल स्टैंड, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक परीक्षा व मौखिक परीक्षा के नाम पर शोषण किया जा रहा है। इससे हम लोगों के परिवार पर अतिरिक्त प्रभाव पड़ रहा है। मामले पर सदर विधायक ने कहा कि अगर विद्यालय ने कोई अतिरिक्त फीस वसूली तो यह विद्यालय ही नहीं रहेगा। इस दौरान अजय संकल्प शुक्ला, अपूर्वम मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव, अमन गुप्ता, आकाश अवस्थी, राजन, मोहित अवस्थी, पीयूष, अंकित व सुदीप आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment