एसपी ने थानाध्यक्ष व दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर सीओ मितौली को सौंपी गई जांच


एसपी ने थानाध्यक्ष व दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिरसीओ मितौली को सौंपी गई जांच



विवेक कुमार की संदिग्ध मौत का प्रकरण

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। थाना हैदराबाद में पुलिस की हिरासत में छात्र विवेक वर्मा की मौत के मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं मामले की जांच सीओ मितौली को सौंपी है। उधर परिजनों व ग्रामीणों के हंगामा करने पर डीएम के मजिस्ट्रियल जांच कराने का आश्वासन देने पर सभी शांत हुए। भारी भीड़ के बीच छात्र का अंतिम संस्कार किया गया।

  गौरतलब रहे कि विवेक कुमार (20) पुत्र भगौती प्रसाद ग्रेजुएट का छात्र था जिसका विवाहिता अंजली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने उसकी लाश थाने के पीछे स्थित खेत में लटकने की बात कही थी। जबकि परिवार ने पुलिस प्रताडना से मौत का आरोप लगाया। पुलिस ने अंजली के खिलाफ फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। सवाल उठने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष हैदराबाद धर्मदास सिद्धार्थ, आरक्षी दीपक व आरक्षी अनूप को लाइन हाजिर किया गया है।
  मृतक के ग्राम उदयपुर में शनिवार को सन्नाटा था। पीड़ित परिवार में जहां चीख-पुकार मची थी वहीं पर ग्रामीणों की आंखें भी नम थी। इस घटना से सभी हतप्रभ थे और ग्रामीणों में थाना पुलिस के प्रति गुस्सा था जिसके चलते थाना हैदराबाद के थानाध्यक्ष मौके पर जाने का साहस नहीं जुटा सके। इस बीच भाजपा के विधायक अरविंद गिरि व सांसद अजय कुमार मिश्रा व भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के न आने और प्रताड़ित परिवार की समस्याओं से मुंह मोड़ लेने के चलते ग्रामीणों व पीड़ित परिवार में गुस्सा है। मौके पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला आरके सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी प्रदीप सिंह यादव व जांच अधिकारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोला डीपी तिवारी आदि मौजूद थे। बताया जाता है कि शासन और प्रशासन से मिलने वाली सहायता की सारी प्रक्रिया को पूरा करने तथा थाना पुलिस पर होने वाली कार्रवाई के बाद जब इस गंभीर मामले की जांच जिलाधिकारी खीरी ने मजिस्ट्रेट से कराने का आदेश दिया तब जाकर मृतक के परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार किया। भाजपा के जिला मंत्री व पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, सपा के पूर्व विधायक विनय तिवारी, सपा नगर अध्यक्ष वारिस अली अंसारी, पूर्व प्रधान विकास वर्मा सहित हजारों की तादात में ग्रामीणों की भीड़ ने अंतिम विदाई दी। इस संस्कार के बाद जहां प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली वहीं ग्राम में तनाव पूर्ण शांति बनी हुई है।

Comments