सब पर भारी है कमलनाथ सरकार पर शिवराज सिंह चौहान का यह तंज
केडीएस न्यूज़डेस्क
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच चल रही आपसी तकरार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में हुई मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक बैठक के बाद यह साफ देखने को मिला। जिसके बाद पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बात करते समय कहां कि कांग्रेस में सिरफुटौव्वल चल रही है। दिल्ली का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी एक आंख फुड़वाकर घूम रही है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस सत्ता में तो है पर इस समय कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच आपसी तालमेल बिगड़ा हुआ चल रहा है। दिल्ली में हुई कांग्रेस की एक बैठक में जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जनता से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरने की बात कही, तो वहीं कमलनाथ द्वारा इसका जवाब भी बेतुके अंदाज में दिया गया। उन्होंने कहा उतरते हैं तो उतरने दो, ऐसे में दोनों नेताओं के बीच बढ़ रही तल्खी की खबर सोनिया गांधी तक भी पहुंच गई है। मीडिया द्वारा जब पूरे मामले पर शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने उदाहरण देते हुए तंज कसा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तो परंपरा ही है सिरफुटौव्वल, मुझे तो कांग्रेस का संस्कार और स्वभाव ही अजीब लगता है। उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक व्यक्ति को वरदान मिला था कि अगर कोई एक चीज मांगे तो मुझे दो मिल जाए। एक व्यक्ति ने द्वेष वश अपनी एक आंख फूटने का वरदान मांगा, जिससे उस दूसरे व्यक्ति की दोनों आंखें फूट जाए। दिल्ली में कांग्रेस अपनी एक आंख फुड़वा कर घूम रही है। उन्होंने मध्य प्रदेश में चल रही उठापटक के बीच जनता के पिसने की बात कही और कहा कि मेरे प्रदेश और जनता को कांग्रेस बख्श दे।
Comments
Post a Comment