बलिया- बोर्ड परीक्षा- कहीं पहले से ही हल मिली कॉपी, कहीं भतीजे के लिए चाचा बन गया मुन्नाभाई
केडीएस न्यूजडेस्क
बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सरकार द्वारा जो नियम कानून बनाए गए हैं उन्हें देखते हुए बहुत से छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है लेकिन कुछ ऐसे भी हो नहा रहे हैं जिन्होंने सरकार द्वारा बनाए गए तमाम नियम कानून को चूना लगाने का नया तरीका इजाद कर रखा है ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब परीक्षार्थियों की जगह उनके रिश्तेदार परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते पाएगा हालांकि इस मामले के खुलने के बाद शिक्षा विभाग और शक्ति करने की बात कर रहा है परंतु इस घटना ने कहीं ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
आपको बता दें कि बलिया में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में कहीं भतीजे की जगह चाचा तो कहीं फुफेरा भाई परीक्षा देता मिल रहा है। बलिया में सुबह हाईस्कूल विज्ञान व इंटर गणित की परीक्षा के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। सहतवार क्षेत्र के केदारनाथ चौधरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर दो मुन्नाभाई पकड़े गए। दोनों को तहसीलदार गुलाबचंद्रा ने पुलिस के हवाले कर दिया।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी सुनील यादव अपनी बुआ के लड़के अग्निवेश यादव व रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा निवासी कामेश्वर सिंह अपने भतीजे अमित सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। दोनों को आधार कार्ड के जरिए पकड़ा गया।
वहीं सिंकन्दरपुर क्षेत्र के रामनगीना चौधरी इंटर कालेज पर एक मुन्नाभाई पकड़ा गया। यहां मऊ जिले के ताहिरपुर निवासी रवि यादव शमशेर कुमार राजभर की जगह परीक्षा दे रहा था। जबकि यहां पहले से हल कापी मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक ने सम्बंधित छात्र को रिस्टीकेट कर दिया।
Comments
Post a Comment