अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला एक शव

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला एक शव


रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ युवक का शव

लखीमपुर-खीरी। सीतापुर-शाहजहांपुर रेलवे ट्रैक पर मैगलगंज कस्बे में शनिवार सुबह युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त चैगानपुर गांव निवासी सत्यपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक मूकबधिर था।
  मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा के पास शनिवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव सीतापुर-शाहजहांपुर रेलवे ट्रैक के बीच पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त जेब से बरामद हुए आधार कार्ड के मुताबिक चैगानपुर निवासी सत्यपाल सिंह (35) पुत्र अनंग पाल सिंह उर्फ  ठाकुर के रूप में हुई। परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक मूकबधिर था जो शुक्रवार शाम पिसावा सीतापुर क्षेत्र के ररुआ स्थित अपनी ससुराल के लिए घर से निकला था। वहीं गांव के ग्रामीणों में चर्चाएं हैं कि उसकी पत्नी के गैर मर्द से अवैध संबंध थे। लगभग 35 बीघा जमीन, मकान आदि संपत्ति के कारण उसकी पत्नी द्वारा उसकी हत्या कराए जाने की आशंका ग्रामीण जाहिर कर रहे हैं। वहीं मृतक का उसके सगे चाचा से भी प्रापर्टी को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। बताते हैं कि मृतक के पिता अनंगपाल सिंह की लगभग 20 वर्ष पूर्व संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी उनका शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला था। मृतक के परिवार में पत्नी रागिनी व दो पुत्रियां हैं। समाचार भेजे जाने तक पुलिस को इस मामले की कोई तहरीर नहीं मिली थी।

टमटम व बाइक में भिड़न्त, बाइक चालक की मौत

मैगलगंज-खीरी। मैंगलगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर मोटर साइकिल और टमटम की भिड़ंत में मोटर साइकिल चालक की अस्पताल ले जाते समय दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं सह यात्री महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। टक्कर के बाद टमटम सड़क किनारे खाई में पलट गया।
  जानकारी के अनुसार, अभय देवल पुत्र दिनेश गौतम निवासी ग्राम गंगापुर थाना मोहम्मदी मैगलगंज कस्बे से अपने बहनोई राजेश गौतम के यहां अपने भांजे के मुंडन संस्कार में सम्मिलित होने शुक्रवार की शाम को आया था। शनिवार की सुबह वह अपनी बुआ रिंका निवासिनी नरायनपुर के साथ वापस अपने गांव गंगापुर जा रहा था। कस्बे से एक किलोमीटर आगे जाते ही उसकी बाइक की टक्कर टमटम से हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल  मितौली सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें लखीमपुर भेजा गया। चालक अभय देवल की हालत बिगडने के कारण उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, लेकिन अस्पताल जाते समय सिधौली के निकट ही उसकी मौत हो गई।



डीसीएम ने दो साइकिल सवारों को रौंदा, मौत

मैगलगंज-खीरी। मैगलगंज थाना क्षेत्र के चैकी औरंगाबाद स्थित माखन चैराहा पर मितौली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल से पैदल जा रहे दो राहगीरों को बुरी तरह रौंद दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों व आसपास के लोगों ने लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग बैलगाड़ी बैरिकेडिंग के द्वारा जाम कर दिया। इंस्पेक्टर मैगलगंज के लाख समझाने के बावजूद भी परिजनों ने के द्वारा जाम न खुलता देख एसडीएम मितौली व क्षेत्राधिकारी मितौली मौके पर पहुंचे।
  जानकारी के अनुसार, मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद चैकी स्थित माखन चैराहा पर मितौली की ओर से औरंगाबाद पैदल साइकिल लेकर जा रहे रामलखन पुत्र छोटेलाल निवासी ओसरी अपने रिश्तेदार छोटेलाल पुत्र उमराव निवासी ढकिया रूप के साथ साइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी ने दोनों को बुरी तरह रौंदते हुए निकल गई। जिस हादसे के दौरान दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि चालक को मय डीसीएम आगे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। सड़क हादसे में दर्दनाक मौत के बाद गुस्साए परिजन व आसपास के लोगों ने मार्ग जाम कर दिया।

Comments