545 शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हुआ, क्या सिखाया गया इन शिक्षकों को

545 शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हुआ, क्या सिखाया गया इन शिक्षकों को



कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। ईसानगर क्षेत्र के ब्लॉक संशाधन केंद्र खमरिया में सोमवार को चौथे बैच के शिक्षकों का तीन ग्रुपों में चल रहा निष्ठा प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। निष्ठा अर्थात नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट (स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल) के क्रम में ईसानगर ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में सोमवार को चतुर्थ बैच के 150 शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।बाकी बचे हुए शिक्षकों को लर्निग आउट कम परीक्षा के बाद प्रशिक्षण दिया जायेगा।
ईसानगर ब्लॉक संसाधन केंद्र खमरिया में गुरुवार को चौथे चरण में 150 शिक्षकों का निष्ठा कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू हुआ जो सोमवार को सम्पन्न हो गया। अभी तक चार चरणों मे 545 शिक्षक,शिक्षामित्र व अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक में कुल 741 शिक्षक,शिक्षामित्र व अनुदेशक तैनात है। जिनमें से अभी 196 का प्रशिक्षण होना बाकी है। बाकी बचे हुए शिक्षकों को लर्निंग आउट कम परीक्षा के बाद तिथि नियत करके बीआरसी पर बुलाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। सोमवार को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों को प्रमाणपत्र देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा ने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण से ब्लॉक के शिक्षकों के शैक्षिणक कार्य मे समग्र उन्नति होगी। उन्हें बदलते समय व बच्चों की सोंच में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ उन्हें 5 दिन का निष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि शिक्षक बच्चों को रुचिपूर्ण व खेल खेल में पढ़ाई को बनाकर पढा सके। इस दौरान प्रशिक्षक संजय यादव, राजेश यादव, आशीष मिश्रा, सुधीर मिश्रा, देवेश मिश्रा, चंद्रमोहन श्रीवास्तव व चंद्रप्रकाश कटियार उपस्थित रहे।

Comments