यतीश शुक्ला फिर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड, आयोजन की तैयारियां पूरी

यतीश शुक्ला फिर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड, आयोजन की तैयारियां पूरी


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पांच बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके यतीश शुक्ला एक नया विश्व रिकार्ड बनाने जा रहे हैं यह विश्व रिकार्ड श्रीमद् भागवत महापुराण का 30 घंटे तक लगातार पाठ कर वह बनाएंगे वह बनाएंगे। इस दौरान यतीश शुक्ला अपना स्थान भी नहीं छोड़ेंगे। यह जानकारी शुक्रवार की दोपहर मीडिया को दी गई।

कपिलश फाउंडेशन की  अध्यक्ष शिप्रा खरे शुक्ला ने बताया कि जिले में किए जा रहे शैक्षणिक क्रांति के प्रयासों की श्रृंखला में एक कड़ी और जुड़ने जा रही है। 29 फरवरी प्रातः 7 बजे से यतीश शुक्ला श्रीमद्भागवत महापुराण का पाठ शुरू करेंगे। पिछले 1 वर्ष में  पांच बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके यतीश शुक्ला एक बार फिर नए विश्व रिकार्ड का प्रयास शुरू करेंगे। इस बार वह बिना एक स्थान से हटे श्रीमद्भागवत महापुराण का अखंड पाठ करेंगे। यह आयोजन लखीमपुर के आवास विकास कॉलोनी स्थित डॉ हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर में हो रहा है। इस कार्यक्रम में यतीश शुक्ला को पठन के दौरान कोई भी विराम नहीं मिलेगा।  साथ ही वह अपना स्थान भी नहीं छोड़ सकते हैं।
 इस कार्यक्रम की निगरानी करने हेतु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आलोक कुमार 28 फरवरी की रात में लखीमपुर पहुंच रहे हैं। आलोक कुमार के नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अतिरिक्त पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी तथा इस कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय सनातन परंपरा के अनुरूप व्यवस्थाएं की गई है तथा भागवत कथा के संपूर्ण नियमों का पालन किया जा रहा है।  इस हेतु  विद्वानों से भी परामर्श प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यतीश अपने अखंड पाठ के दौरान श्रीमद्भागवत महापुराण की विभिन्न स्तुति तथा कवच का पाठ संस्कृत भाषा में जबकि ज्ञान उपयोगी कथाओं का पाठ हिंदी भाषा में करेंगे। यतीश पिछले विश्व रिकार्ड को 1 मार्च प्रातः 10 बजे तोड़ देंगे, परंतु उसके बाद भी पाठ जारी रखेंगे तथा विश्व के समक्ष नए रिकॉर्ड के रूप में नई चुनौती प्रस्तुत करेंगे।

Comments