पुलिस हिरासत में लाए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। अवैध संबंधों की शिकायत पर थाने में हिरासत पर लाए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को मौत हो गई। युवक का शव थाना परिसर में लगे पेड़ से लटकता मिला। युवक करीब 5 दिनों से पुलिस हिरासत में था। युवक की मौत के बाद परिवार सहित गांव के सैकड़ों लोगों ने विरोध जताते हुए गोला मोहम्मदी मार्ग जाम कर दिया। शुक्रवार की शाम तक पुलिस जाम को खुलवाने की जुगत में लगी हुई थी।
थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी विवेक कुमार बीफ पुत्र भगवती प्रसाद का शव शुक्रवार को थाना हैदराबाद परिसर में लगे एक पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकता मिला जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया परिवार को जब मामले की जानकारी हुई तो परिवार के साथ ही गांव के सैकड़ों लोग थाने के पास जमा हो गए जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने गोला मोहम्मदी मार्ग जाम कर दिया पुलिस शाम तक जाम को खुलवाने के लिए प्रयास करती रही परंतु खबर लिखे जाने तक लोग सड़क पर ही मौजूद थे।
मृतक के पिता भगौती प्रसाद ने थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के ही एक गांव की विवाहिता ने विवेक को अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था परंतु उसके पति ने विवेक के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी थी जिसके बाद करीब 5 दिन पहले थाना पुलिस विवेक को उठाकर ले आई थी 5 दिनों से विवेक थाने में ही था जिसके बाद शुक्रवार को उसका शव थाना परिसर मैं लगे एक पेड़ से लटकता मिला मामले पर थाना प्रभारी धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि विवेक को गुरुवार की शाम ही छोड़ दिया गया था उसका शव कैसे पेड़ से लटक रहा था इसकी जांच पुलिस कर रही है।
Comments
Post a Comment