शहर की सड़कों पर लॉक डाउन तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन के बावजूद कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस अब सख्त हो गई है। एसपी खीरी ने खुद सड़कों पर निकलकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की। वाहनों की चाबियां जमा करा लीं। उल्लंघन करने के एवज में गाड़ियां लॉक डाउन खुलने के बाद ही मिलेंगी। यह कार्रवाई करना जरूरी भी था क्योंकि कुछ लोग शासन की मंशा पर पलीता लगाने में लगे थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की गई थी। इसके बाद शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के करीब 16 जिलों को लॉक डाउन कर दिया। यह सब वहीं जिले हैं जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। लॉक डाउन होने के बाद 23 तारीख को कुछ लोगों ने लॉक डाउन की सरकार की मंशा को पलीता लगाने की कोशिश की। जिसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट व पत्रकारों के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद एसपी खीरी पूनम खुद सड़कों पर उतर आई। निकल रहे वाहनों के चालकों से कड़ी पूछताछ की गई। सही कारण न बता पाने वाले वाहन चालकों की चाबियां जमा करा ली गई। यह सभी चाबियां कोतवाली भेज दी गई हैं। यह चाबियां लोगों को तभी मिल पाएंगी जब लॉक डाउन खत्म हो जाएगा। एसपी खीरी के सेक्शन की लोगों ने खूब प्रशंसा की है, क्योंकि इस कार्यवाही की जरूरत थी कुछ ऐसे लोग हैं जो वैश्विक महामारी कोरोना की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं।
ऐसे लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप लाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने जरूरी हैं। एसपी खीरी की तरफ से यह भी संदेश दिया गया कि अगर इसके बावजूद भी लोग सुधार नहीं करते हैं तो शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।
Comments
Post a Comment