महाराज नगर के युवक की आई रिपोर्ट के बाद...
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद प्रधानमंत्री के आवाहन पर 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू के बाद अब पूरे भारत में संपूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसकी घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री ने की। इसी बीच लखीमपुर के लोगों के लिए एक राहत की खबर भी आई है। शहर के मोहल्ला महाराज नगर में रहने वाले एक युवक को स्थानीय लोगों की सूचना पर कोरोनावायरस का संदिग्ध मानकर आइसोलेट किया गया था। बुधवार को इस युवक की रिपोर्ट भी आ गई है। जो खीरी जनपद के लिए तो राहत भरी ही है जी हां इस युवक की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है।
विश्व में महामारी बन चुके कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में अनावश्यक निकलने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। शासन द्वारा जहां आश्वासन दिया गया है कि खाने-पीने के किसी भी सामान की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। अनावश्यक जमाखोरी से बचें, सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें, स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन करें, जिससे कोरोनावायरस को हराया जा सके। लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कस्बे में रहने वाले एक अधेड़ में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी यह युवक टर्की से घूमकर भारत आया था। जिसके बाद शासन द्वारा लखीमपुर खीरी को उन 15 जिलों में सम्मिलित कर लिया गया था जिन्हें पहले चरण में लॉक डाउन किया गया था, इस बात से ही कोरोना वायरस की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। कुल मिलाकर इस बात ने लोगों में दहशत पैदा कर दी थी, लखीमपुर तक कोरोना वायरस आ चुका है। ऐसे में हम आपको बता दें। शासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का प्रशासन व पुलिस द्वारा लगातार पालन किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में ही रहें, जो लोग इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लखीमपुर सहित पूरे जिले में कई ऐसे लोगों हैं जिन पर कार्रवाई की गई है। अब प्रशासन और पुलिस दोनों ही शख्स रूख में नजर आ रहे हैं। हर हालत में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा तो फिर आप भी सतर्क हो जाएं और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
खीरी के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है
आपको बता दें कि खीरी के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है जरूरत है सावधानी की और उचित देखभाल स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की। जिससे आप स्वयं को भी कोरोनावायरस से बचा सकते हैं और अपने परिवार को भी, हम आपको यह भी बता दें कि लैब टेक्नीशियन महंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस युवक को कोरोनावायरस का संदिग्ध मानकर भर्ती किया गया था। महाराजगंज निवासी उससे युवक में कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया है।
जिला अस्पताल में अब तक आए 26 कोरोना संदिग्ध ससकी रिपोर्ट आ गई
आज हम आपको यह बात क्यों कह रहे हैं कि लोगों को कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि इस वायरस को हम बहुत हल्के में भी नहीं ले सकते। पूरे देश में बढ़ रहे मामलों के बीच खीरी के लोगों के लिए राहत की बात जरूर है कि जब से कोरोना के संदिग्ध लखीमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती हुए तब से आज तक उन मरीजों की कुल संख्या 26 है। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो खीरी के लोगों के लिए यह राहत की बात जरूर है परंतु इसका यह कतई मतलब नहीं होना चाहिए कि हमें सावधान रहने की जरूरत नहीं है। हमें सावधान भी रहना है और सतर्क रहना है। शासन-प्रशासन व पुलिस द्वारा मिल रहे हर निर्देश का पालन करना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पूरा पालन करना है। देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे अनुरोध का सकारात्मक जवाब देना है, उन्हें यकीन दिलाना है कि देश और प्रदेश की जनता उनके साथ इस विषम परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
Comments
Post a Comment