जनता कर्फ्यू के समर्थन में अमन ने बादाम पर बनाई यह खास तस्वीर

जनता कर्फ्यू के समर्थन में अमन ने बादाम पर बनाई यह खास तस्वीर



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। बादाम पर चित्रकारी करने के लिए जाने-जाने वाले अमन गुलाटी ने प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू की अपील के दौरान लोगों की सेवा करने वाले सभी कर्मियों को अपनी चित्रकारी के माध्यम से सैल्यूट किया है। उन्होंने रविवार को बादाम पर बनी एक तस्वीर मीडिया से शेयर की जिसमें जनता डॉक्टर्स को सलूट करती नजर आ रही है। अमन की मानें तो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले यह यह डॉक्टर  व समस्त स्वास्थ्य कर्मी देश के सच्चे सिपहसालार हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर बिना किसी भेदभाव के इलाज कर रहे हैं।

बादाम पर चित्रकारी कर विश्व पटल पर अपना नाम विख्यात कर चुके चित्रकार अमन गुलाटी ने रविवार को एक और खास तस्वीर बनाई है। इस तस्वीर पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बादाम पर जो तस्वीर बनाई गई है उसमें जनता डॉक्टर्स को सलूट करती दिखाई दे रही है। यह तस्वीर कोरोना वायरस पर जागरूकता को लेकर बनाई गई है। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में खौफ का माहौल बना रखा है। भारत में भी 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक मिल चुके हैं। चार मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में यह महावारी की स्थिति में पहुंच रहा है जैसा कि मैंने सुना है यह वायरस मरीज के संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है। ऐसे में वायरस से संक्रमित मरीजों का जो डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी इलाज कर रहे हैं उनकी जान को भी खतरा रहता है, परंतु वह अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों का इलाज कर रहे हैं ऐसे डॉक्टर व सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जनता सेल्यूट करती हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के आवाहन पर चल रहे जनता कर्फ्यू में लोगों से अपने पूर्ण समर्थन की अपील भी की। साथ ही उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया जो इस जनता कर्फ्यू के दौरान किसी न किसी रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।

Comments