लखीमपुर में कोरोना का एक और संदिग्ध मरीज भर्ती

लखीमपुर में कोरोना का एक और संदिग्ध मरीज भर्ती


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों के बीच कोरोना वायरस के संदिग्ध  मरीज का एक और मामला सोमवार को शहर के मोहल्ला महराजनगर से सामने आया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं जांच के सैंपल लखनऊ भेज दिए गए हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महाराज नगर निवासी एक युवक को कोरोना वायरस से मिलते जुलते लक्षण स्थानीय लोगों ने देखे। जिसके बाद इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी गई। रविवार की रात पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची और उसे वहां से ले आई। युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। सोमवार को युवक की लार व खून का सैंपल लखनऊ भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से लखीमपुर अपने घर आया है। युवक मुंबई में रहकर काम करता है। मामले पर जानकारी देते हुए लैब टेक्नीशियन महंत सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। संदिग्ध मरीज होने के कारण युवक को भर्ती कर लिया गया है।

आपको यह भी बता दें कि हालातों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ सहित 16 जिलों को लॉग डाउन किया गया है। इन 16 जिलों में लखीमपुर खीरी का भी नाम है इससे ही इस बात की गंभीरता का अंदेशा लग जाता है कि लखीमपुर खीरी भी बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। ऐसे में आप सभी का दायित्व बनता है कि आप शासन द्वारा की जा रही पहल में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। जिससे आने वाले समय में आप और आपका परिवार कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें। साथ ही इस वायरस का अंत देश से हो सके।

Comments