कोरोना वायरस- नेपाल पुलिस ने अपने सैकड़ों नागरिकों को बॉर्डर पर रोका

कोरोना वायरस- नेपाल पुलिस ने अपने सैकड़ों नागरिकों को बॉर्डर पर रोका



धनगढ़ी में बनाया गया है वैकल्पिक आइसोलेसन वार्ड 

देव श्रीवास्तवक
लखीमपुर-खीरी। भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर पर सोमवार को वतन वापसी कर रहे नेपाली लोगों को नेपाल पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। सभी की धनगढ़ी स्वास्थ विभाग ने कोरोनावायरस की जांच करायी। उसके बाद ही वहां से जाने दिया गया। इससे बॉर्डर पर कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
 नेपाल सरकार ने अपनी भारत व चीन से लगी सभी सीमाएं सुरक्षित कर ली हैं। इसी क्रम में नेपाल से आने जाने वाले हर नागरिक की पूरी जांच की जा रही है तभी उसे देश में प्रवेश दिया जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 39वी वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जब तक स्थित ठीक नहीं हो जाती नेपाल में रह रहे भारतीय भारत नहीं आ सकेंगे। भारत से वापसी कर रहे नेपाली लोगों को नेपाल सरकार चेंक जांच कर ही अब जाने दे रही है। इतना ही नहीं धनगढ़ी रंगशाला में आइसोलेशन कक्ष की स्थापना वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कर दी गई है। भारत और नेपाल की सरकारें कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती। इन सबके बावजूद नेपाल में फ्रांस से आयी एक युवती को कोरोनावायरस पोजिटिव पाया गया है। जिससे नेपाल सरकार भी चिंतित है इसी क्रम में बॉर्डर पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाकर नेपाल पुलिस वतन वापसी कर रहे लोगों को आने दे रही हैं।

Comments