खीरी में कोरोना की दस्तक, ऐसा क्या हुआ जो मरीज से नाराज हैंं लोग

खीरी में कोरोना की दस्तक, ऐसा क्या हुआ जो मरीज से नाराज हैंं लोग



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मैगलगंज थाना कस्बा निवासी एक अधेड़ व्यक्ति में गुरुवार को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। जिसका इलाज लखनऊ केजीएमयू में चल रहा है। अधेड़ कुछ दिन पहले अपने निजी काम से टर्की गया था। जहां से वह 8 मार्च वापस अपने घर आया था।
मैगलगंज थाना कस्बा निवासी उमाशंकर पांडे (50) पुत्र मुन्नालाल कि एक बैटरी की दुकान कस्बे में ही स्थित है। बैटरी बनाने वाली कंपनी के द्वारा उन्हें टर्की जाने का मौका मिला। जिसके बाद 4 मार्च को वे टर्की के लिए रवाना हो गए, जहां से वह 8 मार्च को वापस भारत आ गए। अपने घर पहुंचने के कुछ दिन बाद वह बीमार हुए। जिसके बाद पड़ोसी जनपद सीतापुर में उन्होंने अपना इलाज करवाया। फायदा न करने पर उनका बेटा आनंद पांडे 18 मार्च को उन्हें केजीएमयू इलाज के लिए ले गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भार्ती कर लिया। जब कोरोना की जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव आई। इसकी पुष्टि उनके बेटे आनंद पांडे ने खुद की है।
मामले पर जानकारी देते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के कस्बा मैगलगंज निवासी एक अधेड़ में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। यह अधेड़ कुछ दिन पहले ही टर्की से वापस आया है। जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। मरीज की पुष्टि होने के बाद वह किससे-किससे मिला है इसकी जांच के लिए क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की सयुक्त टीम भेजी गई है।

मरीज से नाराज हो गए क्षेत्र के लोग


मैगलगंज के निवासी उमाशंकर पांडे में कोरोना वायरस के होने की पुष्टि के बाद से आस-पास रहने वाले लोग और दुकानदारों में भी अब डर का माहौल बना हुआ है। वहींं लोग इस बात से खासे नाराज हैं कि उमाशंकर ने इस बात की जानकारी सभी से नहीं बताई थी कि वह टर्की से अभी वापस आया है और जब से उमाशंकर में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हो गई है तब से लोग इस बात से भी भयभीत हैं कि कहीं उमाशंकर के संपर्क में आने के बाद उन्हें भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया हो, हालात को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक टीम निरीक्षण के लिए क्षेत्र में भेज दी गई है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा पाएगा।

Comments