परेशान नहीं होना, मिलजुल कर मारेंगे कोरोना

जनता कर्फ्यू

परेशान नहीं होना, मिलजुल कर मारेंगे कोरोना


शिरीष श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस का खौफ आज हर किसी के दिल में है। जैसे-जैसे मरीज बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों की धड़कने भी बढ़ती जा रही है। लोग घबराये हुए थे। इस बीच पीएम मोदी के वायरस से एकजुट होकर लड़ने की अपील लोगों को उत्साहित कर रही है।

करना बस इतना है कि कुछ नहीं करना है


14 घंटे तक यदि शिकार न मिले तो वायरस अपने आप मर जायेगा। इसको देखते हुये पीएम मोदी ने 22 मार्च दिन रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है। अपील के मुताबिक लोगों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलना है। पीएम ने राज्य सरकारों को भी इस कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।


इकट्ठा नहीं करना है रोज की जरूरत का सामान


कुछ लोग घबराये हैं और वह रोज जरूरत के दस-पंद्रह दिन का सामान भ़डारण करने की सोंच रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। देश में खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जायेगी।


ड्रैगन खा रहा दुनियां भर में इंसान


चीन यदि वायरस फैलने का मामला छिपाये न रखता तो न ही यह वायरस इतने देशों में पहुंचता और न ही इतनी मौतें होतीं। देश और दुनियां में कोरोना से हो रही मौतों का जिम्मेदार पीएम मोदी ने सीधे तौर पर चीन को ठहराया।


विश्व युद्ध से भी खतरनाक स्थिति में है दुनियां


दो बार विश्व युद्ध हुये फिर भी शेष दुनियां (युद्ध में शामिल देशों को छोड़कर) पर उनका प्रभाव नहीं पड़ा था। कोरोना आज तक के इतिहास में दुनियां भर में फैलने वाली एकमात्र वैश्वित महामारी है।


पांच बजे सायरन बजते ही बजानी है घंटी या पीटनी है थाली


इस रविवार को लोग घर पर ही रहेंगे। जैसे ही पांच बजेंगे तो एक सायरन सुनाई देगा। इससे सुनते ही आपको या तो घंटी बजानी है या फिर थाली। चौकिये नहीं यह कोरोना मारने का कोई इलाज नहीं बल्कि उन लोगों के सम्मान में बजेगा जिन्होंने कोरोना से लड़ने या जागरुकता फैलाने में समाज की मदद की है! यह सम्मान विशेषकर डाक्टरों, पुलिस व मीडियाकर्मियों को दिया जायेगा!

सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में ऐसे करना है काम


पीएम मोदी ने दो अप्रैल तक काम-काज को लेकर भी अपील की! उन्होंने कहा कि सरकार कर्मी आवश्यकता परिस्थितियों पर आफिस जायें! वहीं प्राइवेट जॉब वालों से वर्क फ्राम होम करने की अपील की!

Comments