डॉक्टर ने पुलिस पर लगाया हाथापाई करने का आरोप, फिर क्या हुआ
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। ट्रेनिंग के लिए बुधवार की शाम लखनऊ जा रहे जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को पुलिस ने एलआरपी चौराहे पर रोक लिया। जिसके बाद डॉक्टर का आरोप है कि पुलिस द्वारा उनके साथ हाथापाई की गई। उनका ट्रेनिंग का लेटर भी फाड़ दिया गया। घटना के बाद डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी। जिसके बाद यह मामला डीएम खीरी के समक्ष पहुंचा जहां पुलिस आला अधिकारियों की मौजूदगी में कोतवाल ने डॉक्टर से माफी मांगी, जिसके बाद सभी सेवाएं शुरू हो सकीं।
एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर डाक्टरों की शत प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है वहीं जिले के डाक्टर्स ने बुधवार की शाम इमरजेंसी सेवाएं बन्द कर दी। डाक्टरों का आरोप है कि पुलिस ने डाक्टर के साथ हाथापाई की है।
जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरएस मधौरिया बुधवार को जिला अस्पताल कि अपनी ड्यूटी करने के उपरांत ट्रेनिंग पर लखनऊ जा रहे थे कि तभी एलआरपी से पहले ही खीरी पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक ली। आरोप है कि इस दौरान शहर कोतवाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। सदर कोतवाल ने डाक्टर से मारपीट भी की। घटना के बाद आक्रोशित चिकित्सकों ने इमरजेंसी सेवाएं बंद करते हुए आपात बैठक बुला ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ, सीएमएस सहित एएसपी ने आक्रोशित चिकित्सकों को समझाने का प्रयास करने में जुटे।
जिसके बाद यह पूरा मामला डीएम खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह तक पहुंचा। डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस आला अधिकारी की मौजूदगी में सदर कोतवाल ने डॉक्टर से माफी मांगी और लिखित माफीनामा दिया। जिसमें उन्होंने भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद डॉक्टर्स मान गए और इमरजेंसी सेवा सहित सभी सेवाओं को बहाल कर दिया गया।
डॉक्टर्स में नाराजगी होना तो जायज है
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री जहां इस भयंकर महामारी के बीच अपनी सेवाएं अपनी जान की परवाह किए बिना दे रहे डॉक्टर व सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते नहीं थक रहे। ऐसे में पुलिस द्वारा डॉक्टर से इस तरह की अभद्रता किया जाना बेहद शर्मनाक है। कुल मिलाकर जिले के सभी बड़े अधिकारियों ने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की है। अधिकारियों ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टर को आश्वस्थ किया है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होगी। आपको यह भी बताना जरूरी है किस जिले के आला अधिकारी डीएम व एसपी खीरी खुद सड़कों पर रहकर परिस्थितियों पर नजर रखते हैं उनसे भी सैकड़ों लोगों की मुलाकात होती है कई बार डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी सहित जरूरी सेवा देने वाले लोग उनसे भी टकराते हैं लेकिन इन दोनों अधिकारियों के सहित जिले के तमाम अधिकारी हर बार सभी को सम्मान देते हुए अपने गंतव्य पर जाने का रास्ता देते हैं। सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी जरूरी सेवाओं में लगे हर व्यक्ति को पूरी सहायता देने की अपील पुलिस से की जा रही हैं। शक्ति उन लोगों पर करनी है जो लोग अनावश्यक घरों से निकल रहे हैं और सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम करने ऐसे में इस तरह की घटना ने एक बात तो साफ कर दी अभी पुलिस को कुछ और अधिक तैयारी करने की जरूरत है।
Comments
Post a Comment