नहीं माने लोग तो इस सरकार ने अपनाया यह तरीका, अब क्या करेगी जनता

नहीं माने लोग तो इस सरकार ने अपनाया यह तरीका, अब क्या करेगी जनता




देव श्रीवास्तव
केडीएस न्यूज़ डेस्क- कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था। इस कर्फ्यू की सफलता इस बात से तय होती कि हमने कोरोना पर कितने प्रतिशत जीत हासिल की है, परंतु हालातों में खासा सुधार नहीं हो पाया, हालांकि जनता कर्फ्यू में लोगों का बहुत अच्छा सहयोग मिला। हालात को गंभीरता से देखते हुए उत्तर प्रदेश के 16 जिलों कॉल डाउन कर दिया गया, परंतु लोग अभी भी सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे। आपको यह जानना जरूरी है कि निर्देशों का पालन न करना आपको कितना बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है, साथ ही भविष्य में आप इससे बड़ी समस्याओं में उलझ सकते हैं। जी हां ऐसा हुआ है पंजाब सरकार ने लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए अब कर्फ्यू लगा दिया है। पूरे प्रदेश में अब किसी भी तरह की छूट नहीं रहेगी। ऐसे हालात आपके प्रदेश में न बने इसके लिए जरूरी है कि आप शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप कानूनों का पालन करें।

कोरोना वायरस को नियंत्रण में करने के लिए प्रधानमंत्री के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ठोस कदम उठाए हैं। पहले चरण में कुल 16 जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है। जिनमें कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिले थे। इन 16 जिलों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी शामिल है। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह समस्या कितनी गंभीर है, लेकिन कुछ लोग इस गंभीरता को समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान दी गई छूट का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। लोग अनावश्यक ही घर से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के पूछने पर तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। आपका यह बहाना आज तो चल सकता है परंतु अगर आपने शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप अभी से अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया और कानूनों का पालन नहीं किया तो आप आने वाले समय में बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। क्योंकि सरकार को मजबूरन पंजाब सरकार जैसा निर्णय लेना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो आप किसी भी बहाने को लेकर घर से नहीं निकल पाएंगे। इससे अच्छा है कि सरकार ने अभी जो सहूलियत आपको दे रखी है, उनका इस्तेमाल तभी करें जब बेहद आवश्यक हो, अन्यथा कि स्थिति में सरकार को ऐसे ठोस निर्णय लेने पड़ सकते हैं जो आप सभी को और ज्यादा मुसीबतों में डाल सकते हैं। कुल मिलाकर देश हित में लिया गया निर्णय हमें मानना पड़ेगा अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो यह सरकार का दायित्व है उन निर्णयों का पालन कराने के लिए सरकार सख्ती करे।

केडीएस न्यूज़ आप सभी से अनुरोध कर रहा है कि आप सभी शासन की मंशा के अनुरूप लॉक डाउन का पालन करें। ऐसी स्थिति उत्पन्न न होने दें कि पंजाब सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार को भी ऐसा कोई निर्णय लेना पड़े, जिससे आप सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़े।

आपको बता दें कि लॉक टाउन के दौरान आप तमाम तरह कि सहूलियतों का लाभ उठा सकते हैं। सभी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। सब्जी की दुकान खुली रहेंगी। दूध की दुकानें खुली रहेंगी। जनरल मर्चेंट की दुकानें खुली रहेंगी। आप आवश्यकता पड़ने पर सामान खरीदने जा सकते हैं परंतु अगर आपने इसका अनावश्यक फायदा उठाया और जरूरी काम बता कर घूमने का प्रयास किया तो सरकार के आदेशों पर पुलिस आप पर सख्त कार्रवाई कर सकती है। आप पर मुकदमा दर्ज हो सकता है और हालात न सुधरे तो पंजाब जैसा निर्णय भी हो सकता है।

Comments