अपने कार्यकाल में शिक्षित बेरोजगारों के लिये निष्पक्षता से किया है काम: कान्ती सिंह

अपने कार्यकाल में शिक्षित बेरोजगारों के लिये निष्पक्षता से किया है काम: कान्ती सिंह


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। निवर्तमान एमएलसी कान्ती सिंह मंगलवार को लखनऊ पब्लिक स्कूल में पत्रकारों से रूबरू हुयी। इस दौरान उन्होंने लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अपने द्वारा कराये गये कामों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने पति डाॅ. एसपी सिंह के विजन के अनुसार शिक्षित बेरोजगारों के लिये संघर्ष कर रही है।
  उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक उन्होंने पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता, कर्मठता से क्षेत्र के सातों जनपदों में विकास कार्य कराए हैं। अपनी निधि का शत-प्रतिशत सद्पयोग किया है, जिलों में सोलर लाइटें, हैण्डपम्प, सड़क निर्माण, विद्यालय में भवन व शौचालय निर्माण, विद्युतीकरण, कचेहरियों में टीनशेड, स्मृतिद्वार, गरीबों के इलाज हेतु अनुदान व गरीब लड़कियों के विवाह में आर्थिक सहायता का कार्य किया है। सरकारी, प्राइमरी विद्यालयों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुये विद्यालय में फर्नीचर की उचित व्यवस्था करवायी है। एमएलसी बनने के बाद से उन्होंने शिक्षित बेरोजगारों के लिये रोजगार प्रबन्धन के तमाम पहलुओं से सरकार को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को यह बता दिया जाये कि नौकरी कहां-कहां है तो योग्यता व क्षमता के अनुसार बेरोजगार नौकरियां पा सकते है। इस दौरान उन्होंने डाॅ. एसपी सिंह द्वारा लिखी गयी पुस्तक बेरोजगार की राहें का जिक्र भी किया। जिसमें उनके द्वारा हजारों क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर की सूचनायें दी गयी है।

Comments