सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो बच्चियों सहित तीन घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो बच्चियों सहित तीन घायल



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती फिलिंग स्टेशन के पास बुधवार दोपहर दो मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो बच्चियों सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
निघासन थाना क्षेत्र के गांव परागी पुरवा निवासी रवी जयसवाल (30) की मोटरसाइकिल इंद्रावती फिलिंग स्टेशन पर बुधवार दोपहर सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। घटना में रवि जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चियां और एक महिला कामिनी व एक महिला नीलम गंभीर रूप से घायल हो गए  वहीं सामने से टकराई बाइक पर सवार युवक की पहचान नहीं हो पाई। गंभीर हालत में अज्ञात युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रवी जयसवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घायल दोनों बच्चियों और दोनों महिलाओं का इलाज निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Comments