लोगों को समझाने का पुलिस ने निकाल लिया तरीका, अब ऐसे मानेंगे लोग
संपूर्ण लॉक डाउन- 195 पर दर्ज हुआ मुकदमा, 114 वाहन हुए सीज
देव श्रीवास्तवलखीमपुर-खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। जिसका पूर्ण रूप से पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन पर है। ऐसे में जो लोग नियम कानूनों को तोड़ रहे हैं उन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुधवार तक खीरी पुलिस द्वारा 195 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं 114 वाहनों को सीज किया गया है।
एसपी खीरी पूनम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संपूर्ण लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। सभी सड़कों पर रहकर हर हरकत पर नजर रखे हैं, जो लोग अनावश्यक रूप से घर से निकल रहे हैं या पकड़े जाने पर सही कारण स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिले में अब तक 195 लोगों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल के नेतृत्व में सड़कों पर अकारण घूम रहे लोगों के 114 वाहनों को सीज किए गए हैं। शासन द्वारा दिए जा रहे हर निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाएगा। नियम न मानने वालों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।। साथ ही उन्होंने लोगों से यह अपील की कि देश में चल रहे संपूर्ण लॉक डाउन का अनुपालन करें। अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। पुलिस और प्रशासन हर नागरिक की सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
Comments
Post a Comment