यूपी सरकार की एडवाइजरी खीरी में लागू, सब कुछ बंद
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शासन द्वारा जारी एडवाइजरी को डीएम खीरी द्वारा जारी कर दिया गया है। दो अप्रैल तक सभी जिम, पार्क, मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर बंद रहेंगे। 10 दिनों तक जेल के कैदियों से उनके परिजन मुलाकात नहीं कर पाएंगे। धार्मिक पॉलिटिकल जुलूस व जलसा पर भी प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन द्वारा सार्वजनिक जगहों से बचने की अपील की गई है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के मद्देनजर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 20 सूत्रीय एडवाइजरी जिले में भी जारी कर दी गई है। डीएम खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से निपटने को यूपी सरकार द्वारा 20 सूत्री एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के तहत जिले में चल रहे स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों को पहले ही बंद किया जा चुकें हैं। वहीं बुधवार से जिम, पब, मल्टीप्लैक्स को भी बंद कर दिया गया है। 10 दिनों तक जेल के कैदियों से कोई भी मुलाकात नहीं कर पाएगा। सरकारी कार्यालयों में भी इस एडवाइजरी का असर दिखेगा। धार्मिक व पॉलिटिकल जुलूस जलसा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। हर नागरिक को सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने की अपील की गई है। साथ ही हाथ धोने और मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जैसे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर लोग जरूरत पड़ने पर ही पहुंचे। अति आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पूर्ण अनुपालन करें। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता पहले ही बढ़ाई जा चुकी है। साथ ही आने जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है।
बाक्स
सड़कों पर पसर गया सन्नाटा
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां शासन प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है इसी अलर्ट के बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है लोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने से डर रहे हैं ऐसे में व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है भीड़भाड़ वाले इलाके हमेशा गुलजार रहते थे वहां अब सन्नाटे की चपेट में हैं कुल मिलाकर कोरोना वायरस आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है।
Comments
Post a Comment