तीन वर्षों में नए भारत का नया प्रदेश बन गया है उत्तर प्रदेश- अशोक कटारिया
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। यूपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर गुरुवार को कलेक्ट्रेड सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही इस मौके पर उन्होंने सुशासन के तीन वर्ष पुस्तक का विमोचन भी किया। यह पुस्तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए समस्त कार्यों को अपने में संजोए हैं
यूपी सरकार के कुशल तीन वर्ष पूरे होने पर जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने सुशासन के तीन वर्ष पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा शासित सरकार ने पिछले तीन सालों में चौमुखी विकास किया है। सपा सरकार में यूपी की हालत बहुत खराब थी। अर्थव्यस्था बेपटरी थी। कानून व्यस्था चरमराई थी। बहु-बेटियां सुरक्षित नही थी। लेकिन जब से यूपी में भाजपा की सरकार बनी है। तब से उत्तर प्रदेश में भारत का नया प्रदेश बन गया है। अपराधी जेल की सलाखों के पीछे हैं। आज हमारी बहु-बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार ने सभी के लिये कल्याणकारी योजनाये चलाई। जिसका लाभ समाज के हर तबके को मिल रहा है। वह चाहें शिक्षा, स्वस्थ्य व रोजगार के क्षेत्र ने हों या व्यापारिक क्षेत्र हों।
प्रभारी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि यूपी में किसानों की आमदनी दोगुनी करने की ओर ठोस कदम उठाए गए हैं जिसके चलते पीएम किसान सम्मान निधि योजना से 14.5 करोड़ों किसानों को लाभ मिला। इतना ही नही पीएम किसान मान धन योजना में पहले 3 वर्ष में 5 करोड़ लघु व सीमांत किसानों को पेंशन का लाभ मिला। वहीं 60 वर्षीय की उम्र पूरी करने वाले किसानों को 3 तीन हजार प्रतिमाह पेंशन दी जा रही। इसी तरह से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 47 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1करोड़ 85 लाख आवास निर्मित किए गए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत 10 करोड़ 91 लाख लोगों को शौचालय उपलब्ध कराया गया। इसी तरह से सौभाग्य योजना के तहत 2 करोड़ 65 लाख आवासों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराएंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.26 गरीब परिवारों के करीब 6.47 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर और अब तक 3.29 लाख लोगों को निशुल्क उपचार कराया जा चुका है। इसी तरह से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1 लाख 77 हजार किमी की पक्की सड़क निर्माण कराया गया है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, किसान विकास पत्र प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, जन औषधि योजना, मेक इन इंडिया, कौशल भारत योजना, मिशन इंद्रधनुष, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना, अमृत योजना, स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना, उड़ान योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, स्टार्ट पथ, इंडिया, प्रकाश पथ, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, सौर उज्जवल योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना सहित सैकड़ों योजनाएं चलाई गई। जिसका लाभ प्रदेश के हर नागरिक को मिल रहा है। इस दौरान जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह ,एसपी खीरी पूनम, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, विधायक लोकेंद्र प्रताप, विधायक मंजू त्यागी, विधायक अरविंद गिरी, विधायक योगेश वर्मा, विधायक सौरभ सिंह सोनू, शशांक वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment