जमीन के बाहर निकले हाथ देखकर डरे ग्रामीण, खुदाई हुई तो सब हैरान रह गए

जमीन के बाहर निकले हाथ देखकर डरे ग्रामीण, खुदाई हुई तो सब हैरान रह गए



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय नदी के पास मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों ने जमीन में किसी के शव के दबे होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन को खोदकर एक शव को बाहर निकाला। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
मितौली थाना क्षेत्र के गांव नींबा शिवपुरी के पास से सरांय नदी निकली है। गांव के कुछ लोग नदी के किनारे से निकले, इसी दौरान उन्होंने जमीन के बाहर दो हाथ निकले हुए देखें। जिसके बाद उन्होंने गांव के प्रधान को मामले से अवगत कराया। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जमीन को खुदवाया तो उसमें से एक अर्धनग्न युवक का शव निकला, स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त नहीं की, इसके बाद पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है। मामले पर जानकारी देते हुए ऐसो मितौली अनिल कुमार सैनी ने बताया कि जो शव मिला है वह एक युवक का है जिसकी उम्र करीब 30 साल होगी, इसके शरीर पर कपड़े नहीं थे एक अंडर वेयर पहने हुए हैं। यह शव करीब दो-चार दिन पुराना लग रहा है। शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

Comments