जरूरी सामानों की खरीद के लिए प्रशासन ने निर्धारित किया समय, जाने क्या मिलेगा कब मिलेगा
नागरिकों की आम जरूरतों की खरीदारी के लिए निर्धारित किया गया समय
डीएम ने व्यापारियों के साथ बैठक कर जारी किए निर्देश
देव श्रीवास्तवलखीमपुर खीरी। विश्व सहित देश में महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण किए गए उत्तर प्रदेश में किए गए लॉग डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए खीरी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला प्रशासन ने अब लोगों की मनमानी को रोकने के लिए जरूरी सामानों की दुकानें वह मेडिकल स्टोर के खुलने का समय निर्धारित कर दिया है। इस मामले पर डीएम खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय व्यापारियों के साथ मंगलवार की दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक में डीएम खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जहां दूध, फल, व सब्जी की दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से 9 व शाम को 6 बजे से 9 बजे तक निर्धारित किया है। वहीं किराना एवं राशन की दुकान है दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ही खोला जा सकता है। मेडिकल स्टोर के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त इमरजेंसी के लिए कुछ मेडिकल खुल सकते हैं। जिनके लिए यह निर्धारित है कि अगर किसी स्थान पर चार मेडिकल हैं तो उसमें से एक दिन सिर्फ एक मेडिकल खुल सकता है। इस सूची को केमिस्ट एवं ड्रागिस्ट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
अधिकारी कराएंगे लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद के 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम क्रियाशील हो गए हैं। नेपाल बॉर्डर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पूरे जनपद में लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। डीएम खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी खीरी पूनम स्वयं भ्रमण शील रहकर लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने में लगे हैं। सभी तहसील संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पुलिस को लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सामाजिक संगठन भी कर सकते हैं मदद
स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से गरीब, असहाय, दैनिक मजदूरों को लंच पैकेट वितरित कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उन सभी स्वैच्छिक संगठनों को जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए समन्वयक कौशलेंद्र शर्मा को बनाया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9450945315 है। इन्हें नोडल अधिकारी नामित कर दिया गया है, कोई भी स्वैच्छिक सामाजिक संगठन इस संबंध में इनसे विचार विमर्श कर इन लोगों के भोजन का प्रबंध कर सकता है। इसके लिए कुछ संगठनों से बात भी चल रही है। प्रशासन पुलिस के साथ सामंजस्य बिठाकर जिले के हर नागरिक की जरूरत को पूरा करने का प्रयास कर रहा है। परंतु सभी नागरिकों से अपील है कि वह अनावश्यक अपने घरों से न निकले जनता कर्फ्यू को 27 मार्च तक बढ़ाया गया है। इसमें अपना पूर्ण सहयोग दें तभी कोरोना को हराया जा सकता है।
Comments
Post a Comment