युवक की गला काट कर हत्या, खेत मे मिला शव

युवक की गला काट कर हत्या, खेत मे मिला शव


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलातुरसिया में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव सोमवार की दोपहर एक खेत में मिला। मृतक के भाई ने गांव के एक ही परिवार के लोगों पर चुनावी रंजिश में हत्या कर देने की तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेला तुरसिया में गांव सोनपाल पासी (45) पुत्र बिहारीलाल का शव गांव के पास एक गेहूं के खेत में सोमवार की दोपहर मिला।  तत्काल पुलिस को खबर की गई। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई राजेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसके भाई को गांव के ही मोहम्मद अहमद उर्फ कल्लू पुत्र समीउल्ला ने फोन करके बुलाया था। जहां रफीउल्ला पुत्र हमीदुल्ला, मशकूर पुत्र हमीदुल्ला, मुन्ना पुत्र हमीदुल्ला, रजी अहमद व वली अहमद पुत्र समीउल्ला, मसीउल्ला पुत्र हफीजुल्ला ने मिलकर चुनावी रंजिश के कारण धारदार हथियार से उसके भाई की गला काटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि जब पूरी रात सोनपाल घर नहीं आया, तब उसकी तलाश शुरू की गई। आसपास के खेतों में उसे देखा गया, तब ग्रामीणों को उसका शव गांव के नजदीक ही एक गेहूं के खेत में मिला। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments