जनता कर्फ्यू के असर पर बोले विधायक, प्रधानमंत्री लोगों के दिलों में बसते हैं
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के आवाहन के बाद जहां सड़कों पर सन्नाटा है, तो वहीं दुकान व होटल सभी बंद है। ट्रेन व बस सेवा बंद होने से कुछ यात्री फंसे हुए हैं। इन यात्रियों के भोजन की व्यवस्था भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा की गई। उनके द्वारा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर पहुंचकर लोगों को लंच पैकेट बांटे गए। साथ ही जनता कर्फ्यू में लोगों द्वारा मिले अपार जनसमर्थन पर उनका आभार व्यक्त किया।जनता कर्फ्यू का असर पूरे जिले में दिखाई दे रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का ऐसा असर दिखा कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजार पूरी तरह बंद है, खाने-पीने के होटल ठेले वगैरा भी बंद हैं। रेलवे के साथ ही रोडवेज बस सेवा भी बंद है। ऐसे में कुछ यात्री रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर फंसे हुए हैं। जिन्हें खाने पीने का सामान नहीं मिल पा रहा था, यह जानकारी जब सदर विधायक योगेश वर्मा को हुई तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और उन्होंने दोनों ही स्थानों पर जरूरतमंदों को लंच पैकेट दिए। साथ ही भरोसा दिलाया कि उन्हें खाने-पीने की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने जनता कर्फ्यू में लोगों द्वारा मिल रहे जनसमर्थन की प्रशंसा की। कहा कि प्रधानमंत्री लोगों के दिलों में बसते हैं यही कारण है कि जनता कर्फ्यू का इतना व्यापक असर दिख रहा है।
Comments
Post a Comment