कोरोना के खतरे के बीच नन्हे-मुन्ने बच्चों से प्रबंधक ने कराया प्रदर्शन
केडीएस न्यूज डेस्क
लखीमपुर-खीरी। पलिया नगर के एक निजी स्कूल के प्रबंधन ने बच्चों को लेकर तहसील परिसर में एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ प्रदर्शन कराया और पत्रकार पर हमले का प्रयास किया। तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार के सामने अभद्रता की। अभद्रता से क्षुब्ध पत्रकार द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक से की गई। साथ ही पलिया कोतवाली में पांच नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने धारा 147, 323, 504 व 506 मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
नगर पलिया के दि इंडियन एकेडमी स्कूल में विगत 11 मार्च को स्कूल प्रबंधक नवीन गुप्ता द्वारा आईसीएसई बोर्ड के सुपरवाइजर को नकल कराने का दबाव बनाया गया और जब वह नहीं माना तो प्रबंधक द्वारा अपने साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी गई। सुपरवाइजर टीचर की तहरीर पर कोतवाली पलिया में प्रबंधक नवीन गुप्ता व उनके साथियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसका समाचार अखबार में प्रकाशित किए जाने से तिल मिलाएं स्कूल प्रबंधक उमेश गुप्ता व नवीन गुप्ता द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए स्कूली बच्चों व महिलाओं तथा अन्य स्टाफ के साथ तहसील पहुंचकर वहां समाचार संकलन करने गए पत्रकार नवीन अग्रवाल को घेर लिया और पीटने का प्रयास करने लगे। साथ ही पत्रकार पर अभद्र शब्दों की बौछार कर दी। पत्रकार को घिरा देख तहसीलदार के सुरक्षा में लगे होमगार्डों व अन्य पत्रकार साथियों एवं वकीलों द्वारा पत्रकार को सुरक्षित तहसीलदार के कार्यालय में ले जाया गया। वहां पर भी प्रबंधक दबंगई दिखाते हुए पहुंच गए और तहसीलदार के सामने ही अभद्रता करने लगे। इस तरह स्कूल प्रबंधन ने कहीं न कहीं सरकार के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर मजाक बनाने का काम किया। देश में फैले कोरोना वायरस की एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए स्कूल प्रबंधक ने अपने निजी हित के लिए नौनिहाल की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। सरकार को और प्रशासन को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करनी चाहिये। जिससे कोई भविष्य में अपने निजी स्वार्थ के लिए नौनिहालो के जीवन को खतरे में न डाले। वहीं इस मामले में पत्रकार नवीन अग्रवाल द्वारा कोतवाली पलिया में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने उमेश गुप्ता व नवीन गुप्ता पुत्रगण रामचंद्र गुप्ता, अन्तिमा गुप्ता पत्नी नवीन गुप्ता निवासीगण पलिया, अमिता साहनी पत्नी सचिन साहनी निवासी पलिया, दिनेश शर्मा पुत्र अज्ञात निवासी इंडियन एकेडमी स्कूल के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
Comments
Post a Comment