नेपाल जाने की फिराक में पलिया पहुंचे 12 नेपाली, फिर जो हुआ
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पलिया कोतवाली कस्बा क्षेत्र में पुलिस ने 12 नेपाली नागरिकों को हिरासत में लिया है। यह सभी शाहजहांपुर से पलिया होते हुए नेपाल जाना चाहते थे। इन सभी को पलिया स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया है।
पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य टीम के काउंसलर अंकित दीक्षित में जानकारी देते हुए बताया कि पलिया पुलिस ने 12 नेपाली नागरिकों को हिरासत में लिया था। यह सब नेपाल जाने की फिराक में थे। यह सभी शाहजहांपुर कि एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं। लॉक डाउन के चलते रोजगार छिन जाने के बाद यह सब वापस नेपाल जाना चाह रहे थे। इन्हें पलिया के बलदेव इंटर कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर लिया गया है। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर रामकिशोर की देखरेख में विजयपाल व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया है। सभी की काउंसलिंग अंकित दीक्षित द्वारा की गई है, अब इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 112 लोग हो चुके हैं।
Comments
Post a Comment