फलों पर कुल्ला कर बेचने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोरोना महावारी के बीच शहर के मोहल्ला बरखेरवा में तरबूज व ककड़ी बेच रहा एक युवक मुंह में पानी भरकर तरबूज और लकड़ियों पर कुल्ला कर रहा था। जिसे मोहल्ले वालों ने देख लिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
लोगों में कोरोना के प्रति कितनी दहशत है, इसका अंदाजा सहज ही नहीं लगाया जा सकता। शहर में घटी एक घटना ने लोगों के इस डर को सामने ला दिया है। सदर कोतवाली के मोहल्ला बरखेरवा में शनिवार की दोपहर एक युवक ठेलिया पर तरबूज व ककड़ी बेचने मोहल्ले में आया। मोहल्ले में लगे नल के पास बोतल में पानी भर उसे अपने मुंह में भरकर फलों पर कुल्ला करने लगा। यह देखकर जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वह युवक भाग खड़ा हुआ। लोगों ने इसे दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में इस युवक ने अपना नाम चांद अली बताया है। पकड़े जाने के बाद यह हाथ जोड़कर लोगों से अपने गलती की माफी मांगता भी दिखा। हालांकि काफी पूछताछ के बाद भी युवक ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह ऐसा क्यों कर रहा था और किसके कहने पर वह यह सब कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं मोहल्ले के नितिन वर्मा, भीमसेन वर्मा, आकाश कुमार, गुड्डू वर्मा, सोनू गुप्ता, संदीप वर्मा, अमित कुमार व संदीप द्वारा सामूहिक रूप से लिखित तहरीर पुलिस को दी गई है।
मामले पर जानकारी देते हुए सदर कोतवाल अजय मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए युवक द्वारा फलों पर पानी छिड़कने की बात कही गई है। एतिहात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। युवक को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।
अगर आपको हमारे द्वारा दी जा रही खबरें पसंद आ रही हैं तो हमें लाइक और फॉलो जरूर करें। आप हमें हमारे ट्विटर हैंडल व फेसबुक पेज KDSNEWS पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment