इस अधिकारी को घूस लेना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद हुई बड़ी कार्रवाई
प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के नाम पर घूस लेने वाला एडीओ कृषि निलंबित
देव श्रीवास्तवलखीमपुर-खीरी। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के रजिस्ट्रेशन के नाम पर घूस लेने वाले सहायक कृषि अधिकारी को कृषि निदेशक ने निलंबित कर दिया है। घूस लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। मामले में जिला प्रशासन द्वारा सहायक कृषि अधिकारी पर एफ आई आर दर्ज कराने के भी आदेश दे दिए गए। यह जानकारी गुरुवार की शाम डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा दी गई।
रमियाबेहड़ की कृषि रक्षा इकाई ढकेरवा जनपद खीरी के एडीओ पीताम्बर सिंह का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था। जिसमें वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3 सौ रुपए की घूस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को उन्हें कृषि निदेशक द्वारा निलंबित कर दिया गया है। मामले पर जानकारी देते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि निलंबित किए गए सहायक कृषि अधिकारी पीताम्बर सिंह पर रिश्वत लेने का मुकदमा कोतवाली निघासन में दर्ज कराया जा रहा है। वहीं कृषि निदेशक द्वारा विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। सरकारी योजनाओं के नाम पर किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को किसी की दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
Comments
Post a Comment