लॉक डाउन में गरीबों का सहारा बना बिंदास बनारसी डॉक्टर

लॉक डाउन में गरीबों का सहारा बना बिंदास बनारसी डॉक्टर



आरके सिंह
बनारस। देश सहित पूरे विश्व में फैली कोरोना महावारी के दौरान देश भर के डॉक्टर व पैरामेडिकल सहित समस्त मेडिकल स्टाफ में इस लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन इनका नाम अभी तक सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ही जाना जाता है। हम एक ऐसे डॉक्टर व उसकी टीम से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जो न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं गरीबों तक पहुंचा रहे हैं बल्कि उनके खाने-पीने का भी प्रबंध कर रहे हैं।
डॉक्टर वैभव सिंह ग्राम फुलवरिया वाराणसी के निवासी हैं। उनकी टीम बिंदास बनारसी ने गरीबों की सेवा का एक और बीड़ा उठा रखा है  यह बीड़ा  स्वास्थ्य सेवा  के साथ  गरीबों का पेट भरने का है। सब मिलकर निरंतर 1 महीने से गरीब एवं असहाय परिवारों की मदद कर रहे हैं।


डॉ वैभव सिंह ने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने सोशल मीडिया 27   मार्च को देखा कि उनके गांव फुलवरिया के एक परिवार जो कि लॉक डाउन के दो-तीन दिनों बाद से ही भूखा है और तत्काल मैंने जाकर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराई। घर की ओर लौटते वक्त मैंने और मेरे मित्र जय मौर्य ने सोचा कि इसी प्रकार कई परिवार ऐसे होंगे जिन्हें एक वक्त का भोजन नसीब नहीं होता होगा और तब से हमने अपने घनिष्ठ दोस्तों के साथ मिलकर इस मुहिम की शुरुआत की और अपने ग्राम फुलवरिया में कोई भूखा न सोए मुहिम की शुरुआत की।


हम निरंतर सुबह शाम प्रतिदिन  जरूरतमंदों के  घर जा-जाकर उन्हें कच्चा राशन और जरूरत की चीजें आदि उपलब्ध करा रहे हैं।
 इसी क्रम में आगे बढ़ते वक्त बीच में हमें 8 अप्रैल हमारे माननीय डीएम साहब के आदेशानुसार कि कोई भी संस्था एवं व्यक्तिगत व्यक्ति राशन आदि का वितरण नहीं  करेगा, इसकी सूचना मिली और हमें 3 दिनों तक अपना कार्य स्थगित करना पड़ा।
पुनः हमने अपना कार्य अपने कैंट थाना  के माध्यम से उनके आदेशानुसार हमने अपना राशन वितरण पुनः  प्रारंभ किया। इसमें हम सुबह 6 बजे से लेकर कार्य प्रारंभ करते हैं। जिसमें हमें 300 से 400 पैकेट अपने कैंट थाना को वितरित करने के लिए देना होता है और अपने ग्राम फुलवरिया में वितरित करने के लिए 100 से 200 पैकेट प्रतिदिन का पका भोजन तैयार करना होता है। इस कार्य में निरंतर हमारी टीम लगी हुई है और अनिश्चित काल के इस लॉग डाउन  तक हमारी टीम (बिंदास बनारसी )लगी रहेगी। इस टीम में डॉ वैभव सिंह के साथ जय मौर्य, विनीत मौर्य, विनय मौर्य, विशाल कुमार, अमित पांडे सहित कई अन्य सदस्य समाज सेवा के इस कार्य में जुटे हैं।


Comments