किसान पिटाई मामले में मंडी के चार नामजद सहित एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

किसान पिटाई मामले में मंडी के चार नामजद सहित एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज



मंडी सचिव के खिलाफ डीएम ने दिए जांच के आदेश


जांच में दोषी मिले तो मंडी सचिव पर भी दर्द हो सकता है मुकदमा


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पलिया मंडी सचिव द्वारा किसान पिटाई मामले में व्यापारियों द्वारा बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर मंडी बंद कर दी गई। मामले की गंभीरता को समझ एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे। हस्तक्षेप के बाद चार नामजद लोगों सहित एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। मंडी सचिव पर मुकदमा दर्ज न होने से व्यापारी नाराज है जिसे देखते हुए जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन प्रशासन ने दिया है।

पलियाकलां मंडी सचिव द्वारा किसान की पिटाई करने के मामले में बुधवार को पलिया मंडी के सभी आढ़तियों ने अपनी आढ़तें बंद कर के घटना का विरोध किया। जिसके बाद गल्ला आढ़तियों ने भी अपनी आढ़ते बंद कर, गेहूं की खरीद बंद करते हुए उन्हें समर्थन किया और मंडी सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मामले को तूल पकड़ता देख एसडीएम ने आढ़तियों को समझाने का प्रयास किया, न मानने पर उन्हें थाने बुलाकर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम व एसपी भी पलिया पहुंच गए। जिसके बाद अधिकारियों ने आपसी मंत्रणा कर चार लोगों खिलाफ नामजद व एक अज्ञात का मुकदमा दर्ज कराते हुए मंडी सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं कराया। आश्वासन दिया कि दो दिन में जांच होने के बाद मंडी सचिव दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिसके बाद पलिया पुलिस द्वारा पीड़ित किसान मोहम्मद यामीन की तहरीर पर मंडी सचिव के निजी ड्राइवर बृजेश कुमार, उनके प्राइवेट कर्मी विकास दीक्षित एवं दो गार्ड जितेंद्र व श्रीराम तथा एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 384 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


इस संबंध में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है, साथ ही दो दिन में पूरे मामले की जांच कराने के एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं, जिसमें दोषी पाए जाने पर मंडी सचिव के विरुद्ध भी अवश्य कार्रवाई की जाएगी। उधर सब्जी आढ़तियों का कहना है कि यदि दो दिन में मंडी सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तो वह लोग फिर अपनी सब्जी की आढ़ते बंद कर देंगे। इस दौरान बुन्दू मियां, रिफाकत अली, रिजवान अली, अनवर अहमद, गुलाम अहमद, मुन्ने मियां, अजमत अली, एजाज अली, इरशाद अली, उस्मान अली, जाहिद अली,  सादिक अली, अताउल्लाह, बलि हुसैन, सब्बन मिया, श्याम कुमार गुप्ता, लईक, इबादत अली, नसीर अहमद, फकीरे लाल गुप्ता बब्लू, नुरुल हसन, राम कुमार गुप्ता, मोहम्मद अनीस उर्फ बब्बू, मोहम्मद अली, मोहम्मद आरिफ, जाहिद पुत्र शाकिर शामिल रहे।

Comments