कोरोना के अंधेरे से लड़ने के लिए एक दिया हमारा भी- एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन
कोरोना- एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने प्रशासन को दी सहायता राशि
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोरोना महामारी से जिले के लोगों को बचाने के लिए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन में 51000 रुपए की आर्थिक सहायता जिला प्रशासन को दी है। संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से मिल कर उन्हें राशि का चेक सौंपा है।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने PPE किट बनाने हेतु डीएम खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह को 51000 रुपए की सहायता राशि दान की है। डीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि Covid-19 की महामारी के इस कठिन समय से पूरा देश लड़ रहा है, इस लड़ाई में आपका प्रयत्न एवं सुखद परिणाम में परिवर्तित योगदान पूरे जिले के लिये एक मिसाल के रूप में जाना जायेगा।
इस दौरान संघ की ओर से जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया गया कि हम खीरी LPG वितरक संघ के सभी वितरक आपके साथ इस लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिलाकर अपने सभी स्टाफ़ के साथ मिलकर LPG का वितरण सभी ग्राहकों को सुगमता से उपलब्ध कराने के लिये वचनबद्ध है।
इस अवसर पर ज़िलापूर्ति अधिकारी रामप्रताप सिंह के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अरुण सिंह , संरक्षक अतुल जायसवाल , सचिव सुधीश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल तहशील अध्यक्ष
परमानंद राज उपस्तिथ रहे ।
Comments
Post a Comment