क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की मनोचिकित्सक व काउंसलर द्वारा शुरू हुई काउंसलिंग
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। लॉक डाउन के चलते जिलेभर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में सैकड़ों की संख्या में लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। लंबे समय से घर से दूर रहने के चलते कुछ में मानसिक रोग से जुड़ी समस्याएं दिखने लगी हैं। इसे देखते हुए शासन द्वारा मनोचिकित्सक के साथ काउंसलर द्वारा काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। पहले दिन सोमवार को पलिया कस्बे मैं बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में करीब 112 लोगों की काउंसलिंग की गई।
मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा मिले निर्देशों के क्रम में वह आज पहले दिन पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत बने बलदेव इंटर कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में काउंसलिंग के लिए आए हैं। उनके साथ एनसीडी काउंसलर अंकित दीक्षित भी मौजूद थे। डॉक्टर अखिलेश शुक्ला ने बताया कि पूरे जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर में एलसीडी काउंसलर के साथ पहुंचकर क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की काउंसलिंग करेंगे। साथ ही काउंसलर को भी इस तरह की मनोदशा से लोगों को बचाने की ट्रेनिंग देगें। वे लगातार सभी काउंसलर के संपर्क में रहेंगे। किसी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिलने वाले मनोरोगी या मानसिक तनाव से ग्रसित होने वाले व्यक्ति का पूरा इलाज किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से लॉक डाउन का पूर्ण पालन करने की अपील भी की, कहा कि इस पर बहुत ज्यादा सोच कर अपनी तबीयत खराब करने की जरूरत नहीं है। अधिक तनाव लेने से भी आप बीमार पड़ सकते हैं, कोशिश करें अपने आप को तरह-तरह के काम कर व्यस्त रखने की, जो लोग अपने घरों से दूर हैं उन्हें कुछ समय बाद ही उनके घर भेज दिया जाएगा। ऐसे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
Comments
Post a Comment