भारत-नेपाल सीमा तो दूर अब बिना अनुमति खीरी की सीमा को भी नहीं कर सकेगें पार

भारत-नेपाल सीमा तो दूर अब बिना अनुमति खीरी की सीमा को भी नहीं कर सकेगें पार


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। जिले में मिले चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने के बाद आगे भी जिले को कोरोना मुक्त रखने के लिए खीरी पुलिस व प्रशासन और सख्त तेवर में नजर आ रहा है। रविवार से जिले की चौतरफा पड़ोसी जिलों से लग रही सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है, अब बिना अनुमति आवा-जाही पर पूरी तरह रोक लग गई है।

एसपी खीरी पूनम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मैगलगंज कस्बे के एक अधेड़ के साथ धौरहरा कस्बे की मस्जिद में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव जमातियों के इलाज के बाद ठीक हो जाने के कारण जिला कोरोना मुक्त हो चुका है। ऐसे में जिले की आवाम ने राहत की सांस ली है। दोबारा कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में न आए। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन के सहयोग से खीरी पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा सहित अंतर जनपद सीमा पड़ोसी जिला सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, पीलीभीत व बहराइच से लगी हुई खीरी की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब सिर्फ सघन चेकिंग के बाद ही वह माल वाहक वाहन जो खाद्य आपूर्ति कर रहे हैं या वे वाहन जो जरुरी सेवा में लगे हैं को ही जिले के अंदर आने की अनुमति मिलेगी।


इसके अतिरिक्त आने-जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेकर ही कोई व्यक्ति या वाहन शहर की सीमा में आया या जा सकता है। सभी पुलिस अधिकारियों को कढ़ाई से इस आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें किसी भी तरह की स्थिलता छम्य नहीं होगी।

Comments