लोग अब घर बैठे फोन पर लेंं डॉक्टरों से परामर्श
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोविड -19 के फैलाव के दृष्टिगत अस्पतालों में संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बना रहता है जिससे बचाव के लिए छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर अस्पताल में भीड़ ना इकट्ठा हो इसके लिए अगर आपको कोई सामान्य परेशानी है तो आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है इन समस्याओं का निदान आप डॉक्टरों से फोन पर ही घर बैठे पा सकते हैं जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने नंबर जारी किए है।
1. डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा बाल रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 9628 16 2703
2. डॉक्टर आद्यनाथ चौहान बाल रोग विशेषज्ञ
9452 3422 21
3. डॉक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी बाल रोग विशेषज्ञ 945012 9654
4. डॉक्टर अनु कल्याण मिश्रा बाल रोग विशेषज्ञ 9140245154
5. डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा नेत्र सर्जन
9415 053 156
6. डॉक्टर हरेंद्र नाथ वरुण नेत्र सर्जन
6392 5249 49
7. डॉक्टर अजीत सिंह फिजीशियन
9453 8098 75
8. डॉक्टर राजकुमार फिजीशियन 9415527148
9. डॉक्टर आई के रामचंदानी फिजीशियन
9415 089 266
10. डॉक्टर आरके कोहली सर्जन 9936 8184 40
11. डॉक्टर देवेंद्र गौतम स्किन 9451 94 7416
इन नंबरों पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment