लॉक डाउन में बॉर्डर पार करने का प्रयास करते छह नेपाली गिरफ्तार
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से गौरीफंटा सीमा व नेपाल को जोड़ने वाली रोड पर लखनऊ से नेपाल जा रहे छह नेपालियों को एसएसबी ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद सभी नेपालियों को एसएसबी पलिया के बलदेव वैदिक केंद्र पर लेकर पहुंची जहां उन्हें क्वारंटीन किया गया। एसएसबी 39वीं वाहिनी गौरीफंटा के असिस्टेंट कमांडेंट हरवंश सिंह अपने गुरुवार को बताया कि वे अपने जवानों के साथ गश्त कर रहे थे कि तभी उन्हें छह नेपाली आते दिखाई दिए। जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह लखनऊ से आ रहे हैं और नेपाल जा रहे हैं जहां के वह निवासी है। पूछताछ के बाद सभी नेपालियों को एसएसबी पलिया लाई जहां उन्हें बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज केंद्र पर क्वारंटीन किया गया। बताया जाता है कि छह में से एक नेपाली की तबियत खराब लग रही थी जिसे अलग रखा गया है।
Comments
Post a Comment